Reported By: Mridul Pandey
,Satna Marpit News/ Image Credit: IBC24
सतना। Satna Marpit News: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के सेमरिया चौक स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप पर बेटी रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिसका लाइव फुटेज सामने आया है। बाइक से आए तीन हमलावरों ने पेट्रोल भरवा रहे दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में पेट्रोल पंप का गार्ड भी घायल हो गया। घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, रविनंदन विश्वकर्मा और प्रकाश सौंधिया नामक व्यक्ति रात में अपनी बाइक से पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। उसी दौरान एक अन्य बाइक से तीन युवक वहां आए और दोनों पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान पंप पर मौजूद गार्ड ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी युवकों को चाकू से हमला करते और घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है। भागते वक्त आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए।
Satna Marpit News: वहीं हमले में रविनंदन और प्रकाश को पेट और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पंप के गार्ड को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। कोलगवां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।