Miguel Uribe Turbay Death: इस देश के राष्ट्रपति उम्मीदवार की मौत.. दो महीने पहले चुनावी रैली के दौरान मारी गई थी गोली

देश के ऊपरी सदन सीनेट के सदस्य उरीबे ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उरीबे एक दक्षिणपंथी सीनेटर हैं और उनकी मां एक पत्रकार थीं।

Miguel Uribe Turbay Death: इस देश के राष्ट्रपति उम्मीदवार की मौत.. दो महीने पहले चुनावी रैली के दौरान मारी गई थी गोली

Miguel Uribe Turbay Death || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 12, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: August 12, 2025 2:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🔹 रैली के दौरान गोली मारकर की गई थी हत्या।
  • 🔹 दो महीने आईसीयू में रहने के बाद हुआ निधन।
  • 🔹 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी के पास से बंदूक बरामद।

Miguel Uribe Turbay Death: बोगोटा: कोलंबिया में जून के पहले हफ्ते में एक रैली के दौरान गोली मारे जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे का निधन हो गया है। वे पिछले दो महीने से अस्पताल में दाखिल थे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मिगुएल उरीबे टर्बे निधन ने उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

READ MORE: Dhamtari Crime News: ट्रिपल मर्डर करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी हैं शामिल, सभी से पूछताछ जारी 

सिर में मारी थी गोली

गौरतलब है कि, इसी साल के 7 जून को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक चुनाव प्रचार अभियान रैली के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने सांसद उरीबे टर्बे को सिर में गोली मार दी गई थी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Miguel Uribe Turbay Death: डॉक्टरों ने बताया था कि, इस भीषण हमले के बाद 39 वर्षीय सीनेटर के मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया था और अन्य चिकित्सकीय प्रक्रियाएं की गईं लेकिन इनका उरीबे पर ‘‘कोई खास असर नहीं’’ हुआ है।

READ ALSO: Kerosene Distillation on Ration Card: राशकार्ड धारकों को फिर से मिलेगा केरोसिन, मिलेगा गैस कनेक्शन वालों को भी, खाद्य विभाग ने जारी किया निर्देश

नाबालिक हिरासत में

बता दें कि, देश के ऊपरी सदन सीनेट के सदस्य उरीबे ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उरीबे एक दक्षिणपंथी सीनेटर हैं और उनकी मां एक पत्रकार थीं। उनकी मां की एक आपराधिक गिरोह ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी। घटना की जांच कर रहे अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इस हमले के संबंध में 15 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है और उसके पास से बंदूक भी बरामद की गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown