प्रधानमंत्री सुनक ने चुनावी प्रदर्शन के बाद 'हमेशा की तरह कड़ी मेहनत' करने का वादा किया |

प्रधानमंत्री सुनक ने चुनावी प्रदर्शन के बाद ‘हमेशा की तरह कड़ी मेहनत’ करने का वादा किया

प्रधानमंत्री सुनक ने चुनावी प्रदर्शन के बाद 'हमेशा की तरह कड़ी मेहनत' करने का वादा किया

:   Modified Date:  May 5, 2024 / 06:11 PM IST, Published Date : May 5, 2024/6:11 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, पांच मई (भाषा) ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने निराशाजनक चुनाव परिणामों के बाद रविवार को “हमेशा की तरह कड़ी मेहनत” करने का वादा किया। इन चुनावों में उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को कई स्थानीय प्राधिकारों में हार का सामना करना पड़ा और यहां तक कि इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में मेयर पद भी गंवा दिया।

भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ने उस वक्त अपनी निराशा व्यक्त की जब वेस्ट मिडलैंड्स के पार्टी के लोकप्रिय मेयर एंडी स्ट्रीट, लेबर प्रतिद्वंद्वी रिचर्ड पार्कर से बेहद करीबी मुकाबले में मात्र 1,508 वोटों से हार गए। मतों के कम अंतर को देखते हुए यहां पुनर्मतगणना का आदेश भी दिया गया था। सुनक के लिए बेन हाउचेन के रूप में उम्मीद की एकमात्र किरण बची जिन्होंने लेबर पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की जीत के बीच शुक्रवार को टीज वैली में पार्टी की तरफ से मेयर पद पर कब्जा किया।

नतीजों के बाद सुनक ने एक बयान में कहा, “… हम लेबर पार्टी से मुकाबला करने और अपने देश को बेहतर भविष्य देने के लिए हमेशा की तरह कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।”

भाषा

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers