प्रिंस विलियम ने लोगों को टीके लगवाने का अनुरोध किया, अपनी दादी का दिया उदाहरण

प्रिंस विलियम ने लोगों को टीके लगवाने का अनुरोध किया, अपनी दादी का दिया उदाहरण

प्रिंस विलियम ने लोगों को टीके लगवाने का अनुरोध किया, अपनी दादी का दिया उदाहरण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 16, 2021 3:20 pm IST

लंदन, 16 जनवरी (एपी) कोविड-19 के टीके के असुरक्षित होने के बेबुनियाद डर की भावना को दूर करने के लिए ब्रिटिश प्रशासन जद्दोजहद कर रहा है। इसबीच, प्रिंस विलियम देश में सभी लोगों को उनकी 94 वर्षीय दादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिन्होंने कुछ ही दिन पहले टीका लगवाया है।

ब्रिटिश राजशाही में दूसरे नंबर पर आने वाले प्रिंस विलियम ने नेशनल हेल्थ सर्विस के कर्मियों एवं स्वयंसेवकों से बातचीत की, जिसका वीडियो शनिवार को जारी किया गया। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि कुछ लोग नियामक द्वारा मंजूर किये गये कोराना वायरस का कोई भी टीका लेने को अनिच्छुक हैं।

इस पर प्रिंस विलियम ने कहा, ‘‘ मेरे दादा-दादी ने टीका लगवाया है और उनके ऐसा करने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। सभी के लिए, जब उनसे कहा जाए, तो टीका लगवाना वाकई जरूरी है। ’’

 ⁠

महारानी ने पिछले सप्ताह खुलासा किया था कि उन्होंने एवं फिलीप (99) ने टीके की पहली खुराक ली है। यह खुलासा इस विषय पर अटकलों पर विराम लगाने और टीकों के बारे में विश्वास जगाने के लिए था क्योंकि नेशनल हेल्थ सर्विस मध्य फरवरी तक 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक देने के लिए प्रयासरत है।

एपी

राजकुमार सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में