ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार समर्थक सड़कों पर उतरे

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार समर्थक सड़कों पर उतरे

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार समर्थक सड़कों पर उतरे
Modified Date: January 12, 2026 / 04:46 pm IST
Published Date: January 12, 2026 4:46 pm IST

दुबई, 12 जनवरी (एपी) ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन को चुनौती देने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद सोमवार को सरकार के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

ईरानी सरकारी टेलीविजन ने राजधानी तेहरान के एंघेलाब चौक की ओर जा रहे सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें दिखाईं। इस चौक को ‘इस्लामिक क्रांति’ चौक के नाम से भी जाना जाता है।

सरकारी टेलीविजन ने सरकार के समर्थन में प्रदर्शन को ‘‘अमेरिकी-यहूदी आतंकवाद के खिलाफ ईरानियों का विद्रोह’’ करार दिया।

 ⁠

देश की खराब अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश विरोध प्रदर्शनों में तब्दील हो गया था।

सरकारी टेलीविजन ने देश भर में ऐसे प्रदर्शनों की तस्वीरें प्रसारित कीं, जिससे यह संकेत देने की कोशिश की गई कि देश ने विरोध प्रदर्शनों पर काबू पा लिया है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने दिन में पहले ऐसा ही दावा किया था।

एपी रवि कांत रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में