पुतिन कैमरे के सामने नहीं लगवाएंगे कोविड-19 का टीका
पुतिन कैमरे के सामने नहीं लगवाएंगे कोविड-19 का टीका
मास्को, 23 मार्च (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को कोविड-19 टीका लगवाने जा रहे हैं, लेकिन इस प्रक्रिया को कैमरे से दूर रखा जाएगा। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पुतिन के इस कदम से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे रूस में अपेक्षाकृत कम रही टीकाकरण की दर को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी राष्ट्रपति कार्यालय, क्रेमलिन पुतिन के टीका लगवाने की कोई तस्वीर जारी करेगा, उनके प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक कैमरे के सामने टीका लगवाने की बात हैं, उन्होंने कभी इसका समर्थन नहीं किया है, वह इसे पसंद नहीं करते हैं। ’’
एपी सुभाष पवनेश
पवनेश

Facebook



