राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण

राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण

राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण
Modified Date: April 20, 2025 / 11:04 pm IST
Published Date: April 20, 2025 11:04 pm IST

(फोटो सहित)

न्यूयॉर्क, 20 अप्रैल (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका पहुंच गए हैं। अमेरिका पहुंचने के बाद गांधी ने यहां कारोबारियों और प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शनिवार को अमेरिका पहुंचे। वह 21-22 अप्रैल को रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे।

 ⁠

‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘युवाओं, लोकतंत्र और बेहतर भविष्य की आवाज…राहुल गांधी, आपका अमेरिका में स्वागत है। आइए सुनें, सीखें और साथ मिलकर निर्माण करें।’’

पित्रोदा ने रविवार को एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने भारत की कारोबारी प्रतिभाओं के साथ सार्थक बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उद्यमशीलता, प्रौद्योगिकी, समावेशिता और नैतिक नेतृत्व की आवश्यकता के उभरते परिदृश्य पर चर्चा की। यह स्पष्ट है कि एक न्यायसंगत, नवोन्मेषी और समावेशी भारत के निर्माण में निजी क्षेत्र की प्रमुख भूमिका है। दृष्टिकोण साझा करने और सहयोग की भावना दिखाने के लिए आभारी हूं।’’

ब्राउन यूनिवर्सिटी में गांधी एक व्याख्यान देंगे और संकाय सदस्यों तथा छात्रों से बातचीत करेंगे।

रोड आइलैंड के अपने दौरे से पहले गांधी प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मिलेंगे।

भाषा आशीष अमित

अमित


लेखक के बारे में