आइवरी कोस्ट में राष्ट्रपति पद के मुख्य विपक्षी उम्मीदवार के आवास को आग के हवाले किया

आइवरी कोस्ट में राष्ट्रपति पद के मुख्य विपक्षी उम्मीदवार के आवास को आग के हवाले किया

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

आबिदजान (आइवरी कोस्ट),18 अक्टूबर (एपी) अफ्रीकी राष्ट्र आइवरी कोस्ट में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से दो सप्ताह पहले एक प्रमुख विपक्षी उम्मीदवार के देश के पूर्वी हिस्से में स्थित आवास को हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों रविवार को यह जानकारी दी।

पास्कल एफ्फी एन गुसेन के गृह नगर बोंगाउनोऊ में झड़पों के बीच शनिवार को उनके एक आवास को आग के हवाले कर दिया गया। इस बीच, आइवोरियन पोपुलर फ्रंट पार्टी के कार्यालय पर वाणिज्यिक राजधानी आबिदजान में हमला किया गया।

एन गुसेन और उनके साथ विपक्षी उम्मीदवार हेनरी कोनन बेदई के 31 अक्टूबर के चुनावों का बहिष्कार करने के दो दिन बाद हिंसा की यह घटना हुई।

उल्लेखनीय है कि 2010 के विवादास्पद चुनाव के बाद सत्ता में आये राष्ट्रपति अलासाने औउतारा तीसरे कार्यकाल के लिये चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सत्ता में आने के बाद से देश में 3,000 से अधिक लोग मारे गये हैं।

एपी सुभाष नरेश

नरेश