G20 Summit Rishi Sunak: बेशुमार दौलत के मालिक है ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता.. 4 लाख यूरो का सिर्फ कैम्पस ही, जाने अमीरों में कौन से नंबर पर है ब्रिटिश पीएम
Rishi Sunak Net Worth
नई दिल्ली : जी20 की बैठक में दुनियाभर से राष्ट्राध्यक्ष देश की राजधानी दिल्ली में जमा हुए है। इनमे इंडोनेशिया, अमेरिका और अफ्रीकन देशो के प्रतिनिधि शामिल है। लेकिन इन सबके बीच जो नेता सबसे ज्यादा सुरक्षियों में है वह है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ती। (Rishi Sunak Net Worth) ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक रविवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षर धाम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सबसे अमीर कपल हैं। इन दोनों के पास बेशुमार दौलत है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कई महंगी चीजों का कलेक्शन हैं जिसमें कार्स, लग्जरी घर और अन्य महंगी चीजें शामिल हैं। ऋषि सुनक की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषि सुनक को अमीरों की लिस्ट में 222वें स्थान पर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल 756 करोड़ रु की दौलत है, जिसमें से केवल ऋषि सुनक के पास कुल लगभग 178 करोड़ रु से अधिक की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक के पास 4 लाख यूरो का अवकाश परिसर बनवाया था, जिसमें 2 मिलियन यूरो की हवेली है।
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के पास कुल 4 लग्जरी प्रॉपर्टी है और उनका मेन रेजिडेंस केंसिंग्टन में है। इसकी कीमत करीब 7 मिलियन यूरो की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन पीएम के पास नॉर्थ यॉर्कशायर में 18 करोड़ रु का मैनर हाउस है, जिसमें स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और अन्य चीज हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही इनके पास एक पेंटहाउस भी है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रु है। इसके अलावा इसके पास एक हॉलिडे होम और साउथ कंजिगस्टन में 2 करोड़ 46 लाख रु का अपार्टमेंट भी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
मीडिया रिपोर्ट में अनुसार, ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक के पास 3 लग्जरी कार्स हैं। इसमें जगुआर एक्सजे, लैंड रोवर डिस्कवरी, और वोक्सवैगन गोल्फ एमके6 जीटीआई शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषि सुनक ने लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से वर्ष 2001 में फिलोस्फी, पॉलिटिस्क और इकोनॉमी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Facebook



