रूस ने यूक्रेन पर कर दिया अटैक, कई जगहों पर किए धमाके, UNSC की आपात बैठक बुलाई गई

रूस ने यूक्रेन पर कर दिया अटैक, कई जगहों पर किए धमाके, UNSC की आपात बैठक बुलाई गई

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Russia Attack Ukraine : नई दिल्ली। रूस- यूक्रेन के बीच हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत होती दिखाई दे रही है।

पढ़ें- बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 1314 बकायादारों के काटे गए कनेक्शन, 4 करोड़ 30 लाख का है बकाया

गुरुवार सुबह Donetsk में पांच धमाकों के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है, जिस Donetsk में 5 धमाके हुए हैं, वह उन 2 इलाकों में से एक है, जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है।

पढ़ें- 2009 से पहले नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी होंगे नियमित.. यहां प्रस्ताव को मिली मंजूरी

इससे पहले Donetsk में मौजूद अलगाववादियों ने रूस से मदद मांगी थी। इस मदद की मांग अमेरिका की उस धमकी के बाद हुई थी, जिसमें कहा गया था कि रूस द्वारा अपने पड़ोसियों पर होने वाले हमलों से निपटने की तैयारी हो गई है।

पढ़ें- फेसबुक में हुई दोस्ती बेड तक पहुंची.. अंतरंग तस्वीरें लेकर प्रेमिका का शोषण.. परिजनों को भी भेजी फोटोज़

कमर्शल एविएशन ने साफ किया है कि यूक्रेन-रूस बॉर्डर अब प्रतिबंधित स्पेस है। Kharkiv समेत यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स ने सभी फ्लाइट्स को अब सस्पेंड कर दिया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर मिली एक और उपलब्धि, स्कूल शिक्षा विभाग को मिला डिजिटल टेक्नोलॉजी सभा-2022 अवॉर्ड 

यूक्रेन सीमा पर बिगड़ते हालातों की वजह से कई एयरलाइंस ने उस इलाके को Do Not Fly zone घोषित तक दिया है। ऐसा करने वालों की लिस्ट में European carriers भी शामिल है।