ट्रंप की चेतावनी अवधि का लाभ उठाकर यूक्रेन के खिलाफ अभियान तेज कर सकता है रूस

ट्रंप की चेतावनी अवधि का लाभ उठाकर यूक्रेन के खिलाफ अभियान तेज कर सकता है रूस

ट्रंप की चेतावनी अवधि का लाभ उठाकर यूक्रेन के खिलाफ अभियान तेज कर सकता है रूस
Modified Date: July 16, 2025 / 12:17 pm IST
Published Date: July 16, 2025 12:17 pm IST

वाशिंगटन, 16 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ 50 दिनों के भीतर शांति समझौता करने या फिर ऊर्जा निर्यात पर कठोर प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी है, जिसके बाद एक प्रकार से रूस को कार्रवाई जारी रखने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई बार कहा है कि किसी भी शांति समझौते के लिए यूक्रेन को उन चार क्षेत्रों से हटना होगा जिन्हें रूस ने सितंबर 2022 में अवैध रूप से अपने अधीन कर लिया था लेकिन कभी उस पर पूरी तरह से कब्जा नहीं कर सका।

पुतिन की यह भी मांग है कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने के अपने प्रयास को त्याग दे तथा अपने सशस्त्र बलों पर कठोर सीमाएं स्वीकार करे, हालांकि ये मांगें यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने खारिज कर दी हैं।

 ⁠

बलों और गोला-बारूद की लगातार कमी के कारण यूक्रेनी सेना को जवाबी हमले करने के बजाय अपनी जमीन पर नियंत्रण बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करना पड़ रहा है।

पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सैनिकों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि अमेरिकी सैन्य सहायता में देरी के कारण कीव के सैनिकों को अपने अभियान कम करने पड़े हैं वहीं रूस अपने हमले तेज कर रहा है

ट्रंप और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अनुसार, अमेरिका यूरोप में अपने नाटो सहयोगियों को हथियार बेचेगा ताकि वे उन्हें यूक्रेन को दे सकें। इसमें पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणाली भी शामिल है जिसकी यूक्रेन को सख्त जरूरत है।

लंदन स्थित ‘रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट’ के जैक वाटलिंग ने कहा, ‘‘ रूसी सेना की गति बढ़ रही है तथा रूस के ग्रीष्मकालीन आक्रमण से यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं पर भारी दबाव पड़ने की आशंका है।’’

एपी शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में