रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को राजनीतिक शरण देने की बात कही
रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को राजनीतिक शरण देने की बात कही
मास्को, नौ दिसंबर (एपी) रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर असद को राजनीतिक शरण दी है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद को शरण देने का निर्णय व्यक्तिगत रूप से लिया।
हालांकि, पेस्कोव ने इस बारे में नहीं बताया कि असद कहां ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन की असद से मिलने की योजना नहीं है।
एपी सुभाष अविनाश
अविनाश

Facebook



