ईरान की सहायता करने के लिए तैयार हैं: रूस

ईरान की सहायता करने के लिए तैयार हैं: रूस

ईरान की सहायता करने के लिए तैयार हैं: रूस
Modified Date: June 23, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: June 23, 2025 3:58 pm IST

मास्को, 23 जून (भाषा) रूस विभिन्न तरीकों से ईरान की मदद करने के लिए तैयार है, जो तेहरान के अनुरोध पर निर्भर करेगा। यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कही।

पेस्कोव ने एक प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि ईरान को क्या चाहिए। हमने मध्यस्थता के अपने प्रयासों की पेशकश की है। ये पक्का है।’’

पेस्कोव ने कहा कि रूस ने ईरान-इजराइल युद्ध पर अपना रुख खुले तौर पर घोषित कर दिया है तथा इसे तेहरान के लिए समर्थन का एक महत्वपूर्ण रूप बताया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपना रुख बता दिया है। यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है, ईरानी पक्ष के लिए समर्थन का एक रूप है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई बातचीत में ईरान का विषय बार बार आया है।

पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा, ‘ईरान के विषय पर राष्ट्रपतियों ने अपनी हालिया बातचीतों के दौरान कई बार चर्चा की।’

एपी अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में