ईरान के मुद्दे पर संयम बरतें, बातचीत की गुंजाइश अब भी बनी हुई हैं : रूस

ईरान के मुद्दे पर संयम बरतें, बातचीत की गुंजाइश अब भी बनी हुई हैं : रूस

ईरान के मुद्दे पर संयम बरतें, बातचीत की गुंजाइश अब भी बनी हुई हैं : रूस
Modified Date: January 29, 2026 / 07:42 pm IST
Published Date: January 29, 2026 7:42 pm IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 29 जनवरी (भाषा) रूस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत की अब भी गुंजाइश है। साथ ही चेतावनी दी कि ईरान के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था अस्थिर होगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हम सभी पक्षों से इस मुद्दे को सुलझाने में संयम बरतने और किसी भी प्रकार के बल प्रयोग का त्याग करने का आह्वान करते हैं।’’

ट्रंप ने बुधवार को ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी देते हुए घोषणा की कि अमेरिकी सेना का ‘विशाल बेड़ा’ फारस की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने वाले समझौते पर सहमत होने के लिए ‘‘समय समाप्त हो रहा है’’।

पेस्कोव ने बृहस्पतिवार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से, बातचीत की संभावनाएं अभी समाप्त नहीं हुई हैं। ऐसे में हमें सबसे पहले बातचीत के तंत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। कोई भी सैन्य कार्रवाई क्षेत्र में अराजकता पैदा कर सकती है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जैसे कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का अस्थिर होना।’’

इसी बीच, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के लिए रूस पहुंचे हैं और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच ईरान मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होगी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में