यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने किए ड्रोन से हमले, दो लोग घायल
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने किए ड्रोन से हमले, दो लोग घायल
कीव, 13 जुलाई (एपी) रूस के बलों ने बृहस्पतिवार की सुबह ईरान निर्मित शहीद ड्रोन से कई हमले किए, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यूक्रेन की राजधानी कीव के प्रशासन ने यह जानकारी दी।
नगरपालिका के अधिकारियों ने संदेश एप ‘टेलीग्राम’ पर लिखा, कि लगभग 10 ड्रोन को देखा गया और उन्हें मार गिराया गया।
उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट की आवाज सुनी गई और मार गिराए गए ड्रोन का मलबा यूक्रेन की राजधानी के पांच जिलों पर गिरा। कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। दो लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एपी निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



