रूसी संसद के निचले सदन ने सीटीबीटी से हटने की शुरुआती मंजूरी दी

रूसी संसद के निचले सदन ने सीटीबीटी से हटने की शुरुआती मंजूरी दी

रूसी संसद के निचले सदन ने सीटीबीटी से हटने की शुरुआती मंजूरी दी
Modified Date: October 17, 2023 / 05:59 pm IST
Published Date: October 17, 2023 5:59 pm IST

मॉस्को, 17 अक्टूबर (एपी) रूसी संसद के निचले सदन ने मंगलवार को उस विधेयक को शुरुआती मंजूरी दे दी जिसमें वैश्विक परमाणु परीक्षण रोक संधि को दी गई मंजूरी वापस लेने का प्रस्ताव है।

‘ द स्टेट ड्यूमा’ ने सर्वसम्मति से व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीट) की पूर्व में की गई पुष्टि को वापस लेने की मंजूरी दी। संधि से पीछे हटने के तीन चरणों में से यह पहला है। इस मुद्दे पर अंतिम मतदान इस सप्ताह के उत्तरार्ध में होगा।

रूस की संसद ने यह कदम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पिछले महीने दी गई चेतावनी के बाद उठाया है। राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका को ‘आईना’ दिखाने के लिए रूस 2000 में समझौते को दी गई मंजूरी वापस ले सकता है क्योंकि वाशिंगटन ने सीटीबीटी पर हस्ताक्षर तो किया है लेकिन अपनी संसद में आवश्यक पुष्टि नहीं कराई है।

 ⁠

सीटीबीटी को 1996 में अंगीकार किया जो पूरी दुनिया में परमाणु धमाके पर रोक लगाती है। हालांकि, इसका पूर्ण पालन कभी नहीं हुआ।

रूस के उप विदेशमंत्री सर्गेई रेयाब्कोव ने पिछले सप्ताह कहा था कि मॉस्को परामणु परीक्षण तभी करेगा अगर अमेरिका ऐसा पहले करता है।

एपी धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में