इजराइली हमले में ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के प्रमुख सलामी की मौत

इजराइली हमले में ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के प्रमुख सलामी की मौत

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 08:52 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 08:52 AM IST

यरुशलम, 13 जून (एपी) इजराइल के हमले में ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी की मौत हो गई। देश के सरकारी टेलीविजन ने अपनी खबर में यह जानकारी दी।

टेलीविजन में समाचार प्रस्तोता ने एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया, ‘‘जनरल हुसैन सलामी की हत्या कर दी गई है।’’

हालांकि बयान में इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य स्थलों, उसके परमाणु कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों और उसके बैलिस्टिक मिसाइल शस्त्रागार को निशाना बनाया है।

एपी शोभना खारी

खारी