KP CM Sohail Afridi Beating Video: प्रांत के मुख्यमंत्री को उसी के बॉडीगार्ड ने पीटा.. धक्के मारकर सदन से किया बाहर, देखकर दंग रह जायेंगे ये वीडियो

KP CM Sohail Afridi Beating Video: पंजाब विधानसभा में सुरक्षा अधिकारियों ने अफरीदी और उनके समर्थकों के प्रवेश पर रोक लगा दी। हालांकि, बाद में पूर्व-अनुमोदित सूचियों में शामिल व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी गई, ऐसा पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 01:49 PM IST

KP CM Sohail Afridi Beating Video ||

HIGHLIGHTS
  • पंजाब विधानसभा में सीएम समर्थकों से हाथापाई
  • सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीना खान से बदसलूकी
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

KP CM Sohail Afridi Beating Video: लाहौर: पाकिस्तान में पंजाब विधानसभा के अंदर उस समय हंगामा मच गया जब खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी और उनके समर्थक भवन में घुस गए। विधानसभा के अंदर सुरक्षाकर्मियों द्वारा अफरीदी और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है।

समर्थकों के साथ हुई सीएम की पिटाई

एक वीडियो में सुरक्षाकर्मी अफरीदी के प्रतिनिधि और खैबर पख्तूनख्वा की वरिष्ठ मंत्री मीना खान अफरीदी को धक्का देते और पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में पंजाब विधानसभा के अंदर सुरक्षाकर्मी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के समर्थकों के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। जब मीना खान ने हस्तक्षेप किया और अपनी पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश की, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घसीटकर दूर कर दिया।

KP CM Sohail Afridi Beating Video: पीटीआई का एक और कार्यकर्ता मीना खान की ओर दौड़ा और सुरक्षाकर्मियों को उसे बाहर घसीटने से रोका। सोहेल अफरीदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये तुम्हारे बाप का माल है, जो हाथ लगा रहे हो?” मीना ने भी कहा, “वो मेरा मुख्यमंत्री है, तुम उसे धक्का दोगे।”

प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, फिर हटाया

पंजाब विधानसभा में सुरक्षा अधिकारियों ने अफरीदी और उनके समर्थकों के प्रवेश पर रोक लगा दी। हालांकि, बाद में पूर्व-अनुमोदित सूचियों में शामिल व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी गई, ऐसा पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. सोहेल अफरीदी के साथ हाथापाई की घटना कहाँ हुई?

Ans: यह घटना पाकिस्तान के लाहौर स्थित पंजाब विधानसभा भवन के अंदर हुई थी

Q2. वीडियो में किस वरिष्ठ नेता के साथ बदसलूकी दिखी?

Ans: वीडियो में खैबर पख्तूनख्वा की वरिष्ठ मंत्री मीना खान अफरीदी के साथ धक्का-मुक्की दिखी

Q3. विधानसभा में प्रवेश को लेकर क्या निर्णय लिया गया?

Ans: पहले प्रवेश पर रोक लगी, बाद में पूर्व-अनुमोदित सूची वालों को अनुमति दी गई