Chief Coach Azhar Mahmood Fired: हटाए गए टेस्ट टीम के मुख्य कोच.. क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से मची सनसनी, 2026 में होगा अगला मुकाबला

Chief Coach Azhar Mahmood Fired: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान का अगला चक्र मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से शुरू होगा, जिसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 02:24 PM IST

Chief Coach Azhar Mahmood Fired | Image- ESPN Cricket File

HIGHLIGHTS
  • अजहर महमूद को समय से पहले हटाया
  • पीसीबी नए टेस्ट कोच की तलाश में
  • सहायक स्टाफ में भी बदलाव संभव

Chief Coach Azhar Mahmood Fired: लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद से उनके अनुबंध की समाप्ति से तीन महीने पहले ही अलग होने का फैसला किया है। पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर का अनुबंध मार्च 2026 तक था, लेकिन उन्हें समय से पहले हटा दिया गया है। बोर्ड के करीबी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का अगला टेस्ट मैच मार्च 2026 में होना है, इसलिए पीसीबी नए मुख्य कोच के लिए अभी से रणनीति तैयार करना चाहता है। अजहर को पिछले साल टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और उनका बोर्ड के साथ दो साल का अनुबंध था।

सहायक स्टाफ में भी बदलाव संभव

Chief Coach Azhar Mahmood Fired: सूत्रों ने यह भी बताया कि पीसीबी ने टेस्ट टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है और सहायक स्टाफ में भी बदलाव संभव है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान का अगला चक्र मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से शुरू होगा, जिसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा किया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान नवंबर-दिसंबर 2026 में श्रीलंका और मार्च 2027 में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. अजहर महमूद को टेस्ट टीम के कोच पद से क्यों हटाया गया?

Ans: पीसीबी आगामी टेस्ट चक्र को ध्यान में रखते हुए नए मुख्य कोच की रणनीति बनाना चाहता है

Q2. अजहर महमूद का अनुबंध कब तक था?

Ans: अजहर महमूद का पीसीबी के साथ अनुबंध मार्च दो हजार छब्बीस तक वैध था

Q3. पाकिस्तान का अगला टेस्ट चक्र कब शुरू होगा?

Ans: पाकिस्तान का अगला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र मार्च दो हजार छब्बीस में शुरू होगा