Sam Pitroda on Pakistan: ‘मैं पाकिस्तान-बांग्लादेश गया, मुझे घर जैसा महसूस हुआ”.. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान, खुद सुनें
सैम पित्रोदा अपने पहले के बयानों को लेकर भी विपक्षी दलों के निशाने पर रहे है। पिछली बार उन्होंने भारत की विविधता पर बयान दिया था, जिसपर काफी सियासत देखने को मिली थी।
Sam Pitroda on Pakistan || Image- The tribune file
- पित्रोदा बोले- पाकिस्तान में घर जैसा महसूस हुआ
- भाजपा ने कांग्रेस पर साधा तीखा निशाना
- विदेश नीति पर बोले सैम, पड़ोस को प्राथमिकता
Sam Pitroda on Pakistan: नई दिल्ली: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष, सैम पित्रोदा ने इस बार पकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को लेकर जो बातें कही है, उससे शायद कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है। पित्रोदा के बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा नेता शहजाद जय हिंद ने ‘एक्स’ पर सैम पित्रोदा का बयान पोस्ट करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
क्या कहा पित्रोदा ने?
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा, “मेरे अनुसार, हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्या हम वास्तव में अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में काफी सुधार कर सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूँ, और मैं आपको बता दूँ कि मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ।”
Watch: Indian Overseas Congress chief Sam Pitroda says, “Our foreign policy, according to me, must first focus on our neighbourhood. Can we really substantially improve relationships with our neighbours?… I’ve been to Pakistan, and I must tell you, I felt at home. I’ve been to… pic.twitter.com/DINq138mvW
— IANS (@ians_india) September 19, 2025
शहजाद ने लिखा, ‘कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति अटूट प्रेम है’
Sam Pitroda on Pakistan: पित्रोदा के बयान का वीडियो सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी करते हुए शहजाद ने लिखा, “राहुल गांधी के सबसे करीबी सहयोगी और नेता, पारिवारिक मित्र अंकल सैम पित्रोदा (जिन्होंने 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के लिए हुआ तो हुआ कहा था), जिन्होंने भारतीयों पर नस्लीय रूप से घृणित टिप्पणी की थी – कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है। यह आश्चर्यजनक क्यों है – कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति अटूट प्रेम है।”
Rahul Gandhi’s closest ally & leader, family friend Uncle Sam Pitroda ( who said Hua to Hua for 1984 Anti Sikh Genocide ) , who made racially disgusting comments on Indians – says he feels at home in Pakistan
Why is it surprising – Congress has undying love for Pakistan
They… pic.twitter.com/xVrnSTCnk5
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 19, 2025
गौरतलब है कि, सैम पित्रोदा अपने पहले के बयानों को लेकर भी विपक्षी दलों के निशाने पर रहे है। पिछली बार उन्होंने भारत की विविधता पर बयान दिया था, जिसपर काफी सियासत देखने को मिली थी। वही अब भाजपा को सैम पित्रोदा के इस ताजा बयान के बाद कांग्रेस को घेरने का नया मौका मिल गया है।

Facebook



