सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुस्कार

सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुस्कार

सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुस्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: June 25, 2021 11:43 am IST

लॉस एंजिलिस, 25 जून (भाषा) एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) दिग्गज अभिनेता सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेगी।

अकादमी ने बृहस्पतिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में यह खबर साझा की।

यह पुरस्कार सिनेमा में असाधारण योगदान या उत्कृष्ट कार्य के लिए जीवन भर की उपलब्धि के तौर पर प्रदान किया जाता है।

 ⁠

वहीं, दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता डैनी ग्लोवर को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार चलचित्र कला और विज्ञान के क्ष्रेत्र में उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसके मानवीय कार्यो से फिल्म उद्योग का नाम रौशन हुआ ह’।

15 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाले अकादमी के 12वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

अकादमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा, ‘हम फिल्म और समाज दोनों पर गहरा प्रभाव डालने वाले चार दिग्गजों को इस वर्ष के गवर्नर्स पुरस्कार प्रदान करने को लेकर रोमांचित हैं।’

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में