शादी के मामले में सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा झटका, कहा- नहीं दे सकते ये आजादी
शादी के मामले में सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा झटका, कहा- नहीं दे सकते ये आजादी
नई दिल्ली। सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को पुरुष अभिभावकों की अनुमति के बगैर शादी करने के अधिकार को ठुकरा दिया है। बात दें कि न्यायिक समिति शूरा काउंसिल ने इस प्रस्ताव को खारिज किया है। ‘फीमेल काउंसिल मेंबर’ ने इसे लेकर आग्रह किया था।
न्यायिक समिति शूरा काउंसिल ने इस प्रस्ताव को ये कहकर ठुकरा दिया कि वैवाहिक कानून के लिए पुरुष अभिभावक की मौजूदगी एक जरूरी शर्त है। बता दें कि सऊदी अरब में पुरुष संरक्षणात्मक प्रणाली के कारण महिलाओं के अधिकारों का शोषण होता है। ह्यूमन राइट के मुताबिक, यहां जन्म से लेकर मरने तक एक महिला की पूरी जिंदगी पुरुष के नियंत्रण में रहती है।
Read More News:LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, स्टूडेंट्स सबसे पहले IBC24.IN पर देखें रिजल्ट
लड़की का पिता, पति या भाई अभिभावक होता है जो महिलाओं के महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति होती है। अल रियाद ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘दरंदारी ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है, जबकि परिषद के अन्य सदस्यों ने भी तलाक से संबंधित कानूनों में संशोधन की मांग पर कदम पीछे खींच लिए हैं।’
Read More News: कड़ी शर्तों के बीच पुरी की रथयात्रा शुरू, 500 लोगों को ही रथ खींचने की अनुमति, सड़कों में इस बार भीड़ कम

Facebook



