मास्को। रूस में कोरोना वायरस से लगातार दूसरे दिन बुधवार को 669 मरीजों की मौत दर्ज हुई जो कि महामारी से प्रतिदिन होने वाली मौत की सर्वाधिक संख्या है। मंगलवार को कोविड-19 से 652 मरीजों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें- एसएससी सदस्य पद के लिए अधिकारी का आवदेन तय समयसीमा में स्वीकार किया…
रूस का सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल पिछले बृहस्पतिवार से प्रतिदिन संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले और लगभग 600 मौत दर्ज कर रहा है। बुधवार को संक्रमण के 21,042 मामले दर्ज किये गए। रूस के अधिकारी इसके लिए जनता की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण में वांछित एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार
हालांकि, रूस उन देशों में शामिल है जिन्होंने सबसे पहले कोविड-19 रोधी टीका तैयार किया था, लेकिन अभी तक देश की जनसंख्या के मात्र 15 प्रतिशत लोगों को ही टीके की कम से कम एक खुराक मिली है।