Publish Date - May 8, 2025 / 12:30 PM IST,
Updated On - May 8, 2025 / 12:35 PM IST
Serial blasts in Pakistan | Image Source| IBC24
HIGHLIGHTS
लाहौर के बाद कराची में ब्लास्ट
पाक के कराची एयरपोर्ट के पास धमाका
कराची के मलिर इलाके में धमाका
कराची: Serial blasts in Pakistan: पाकिस्तान एक बार फिर धमाकों की चपेट में आ गया है। लाहौर में हुए बैक-टू-बैक ब्लास्ट के बाद अब कराची में भी धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार कराची एयरपोर्ट के पास मलिर इलाके में यह विस्फोट हुआ जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
Serial blasts in Pakistan: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतनी जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल घटनास्थल को घेर लिया गया है और जांच जारी है।