Serial blasts in Pakistan: पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके! लाहौर के बाद कराची एयरपोर्ट के पास जोरदार ब्लास्ट, मलिर इलाका दहला

पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके...Serial blasts in Pakistan: After Lahore, massive blast near Karachi airport, Malir area shaken

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 12:35 PM IST

Serial blasts in Pakistan | Image Source| IBC24

HIGHLIGHTS
  • लाहौर के बाद कराची में ब्लास्ट
  • पाक के कराची एयरपोर्ट के पास धमाका
  • कराची के मलिर इलाके में धमाका

कराची: Serial blasts in Pakistan: पाकिस्तान एक बार फिर धमाकों की चपेट में आ गया है। लाहौर में हुए बैक-टू-बैक ब्लास्ट के बाद अब कराची में भी धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार कराची एयरपोर्ट के पास मलिर इलाके में यह विस्फोट हुआ जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।

Read More : Blackout in Rawalpindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप! रावलपिंडी में ब्लैकआउट, खाली कराए गए बॉर्डर से सटे गांव

Serial blasts in Pakistan: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतनी जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल घटनास्थल को घेर लिया गया है और जांच जारी है।

"कराची धमाका" कहां हुआ है?

"कराची धमाका" कराची एयरपोर्ट के पास मलिर इलाके में हुआ है, जिससे इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई।

क्या "कराची धमाका" एक आतंकी हमला था?

फिलहाल जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि "कराची धमाका" आतंकी हमला था या किसी और कारण से हुआ।

"कराची धमाका" में कितने लोग घायल हुए या हताहत हुए?

अब तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोग घायल हो सकते हैं।

"कराची धमाका" की आवाज कितनी दूर तक सुनी गई?

रिपोर्ट्स के अनुसार "कराची धमाका" की आवाज दूरदराज के इलाकों तक सुनी गई, जिससे लोग घबरा गए।