बम धमाके से दहला ये शहर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
बम धमाके से दहला ये शहर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी! Seven killed in bomb blast in Pakistan
पाकिस्तान: Seven killed in bomb blast in Pakistan पाकिस्तान एक बार फिर बड़ी घटना हो गई। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुासार यहां बॉम्ब ब्लास्ट हो गया। हादसा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुआ। घटना इतना भयानक था कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई।
Seven killed in bomb blast in Pakistan पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया है। डिप्टी कमिश्नर अमजद सोमरो का कहना है कि बलागातर यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब कुछ लोगों के साथ शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। गाड़ी में एक रिमोट विस्फोटक उपकरण लगा हुआ था। गाड़ी जैसे ही बलगातर इलाके के चकर बाजार पहुंची, वैसे ही ब्लास्ट हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।
Pakistan: UC chairman among 7 killed in blast in Balochistan’s Panjgur
Read @ANI Story | https://t.co/Qdr5dvEzez#Pakistan #blast #Balochistan #Panjgur pic.twitter.com/YtGDwgR2eO
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2023

Facebook



