शेखर कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए एम्मा थॉम्पसन के साथ तैयारी शुरू की

शेखर कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए एम्मा थॉम्पसन के साथ तैयारी शुरू की

शेखर कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए एम्मा थॉम्पसन के साथ तैयारी शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 16, 2020 12:13 pm IST

लंदन, 16 नवंबर (भाषा) फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें अकादमी पुरस्कार विजेता एम्मा थॉम्पसन अभिनय करेंगी।

उन्होंने इससे पहले 2007 में आई केट ब्लैंचेट अभिनीत फिल्म ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज’ का निर्देशन किया था। कपूर अब इस फिल्म के साथ लंबे समय के बाद वापसी करेंगे।

कपूर ने कहा कि वह ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ की अभिनेत्री के साथ फिल्म में काम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।

 ⁠

74 वर्षीय निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘अद्भुत अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन के साथ आज पहली रिहर्सल हुई। इसलिए अपनी अगली फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

कपूर ने 1983 में प्रशंसित हिंदी फीचर फिल्म ‘मासूम’ से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी और ब्लॉकबस्टर ‘मिस्टर इंडिया’ (1987) और 1994 में आई ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश


लेखक के बारे में