इजराइल-ईरान तनाव के बीच सिंगापुर ने सुरक्षा बढ़ाई

इजराइल-ईरान तनाव के बीच सिंगापुर ने सुरक्षा बढ़ाई

इजराइल-ईरान तनाव के बीच सिंगापुर ने सुरक्षा बढ़ाई
Modified Date: June 29, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: June 29, 2025 9:57 am IST

सिंगापुर, 29 जून (भाषा) इजराइल और ईरान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए सिंगापुर ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।

चीनी भाषा के दैनिक ‘लियानहे ज़ाओबाओ’ ने सिंगापुर के गृह मंत्री के. शनमुगम के हवाले से कहा, ‘आप उम्मीद कर सकते हैं कि इस क्षेत्र के लोग, या यहां तक ​​कि चरमपंथी संगठनों के अन्य लोग, इजराइली, अमेरिकी या अन्य पश्चिमी देशों की संपत्तियों के खिलाफ एक मुद्दा बनाना चाहेंगे और मुस्लिम संपत्तियों पर धुर दक्षिणपंथियों की ओर से भी हमले हो सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि सिंगापुर अलग-अलग परिदृश्यों पर काम कर रहा है क्योंकि आप ‘कभी भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सकते’।

 ⁠

मंत्री ने कहा, सुरक्षा एक संयुक्त जिम्मेदारी है और सरकार ‘एसजीसिक्योर’ (सिंगापुर सुरक्षा) कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है।

भाषा

राखी अमित

अमित


लेखक के बारे में