पाकिस्तान में जहरीली गैस में सांस लेने से छह कामगारों की मौत

पाकिस्तान में जहरीली गैस में सांस लेने से छह कामगारों की मौत

पाकिस्तान में जहरीली गैस में सांस लेने से छह कामगारों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 17, 2020 2:28 pm IST

कराची, 17 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक फैक्टरी के भूमिगत टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से छह कामगारों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकाारी दी।

घटना शुक्रवार को प्रांत की राजधानी कराची के औद्योगिक क्षेत्र में हुई।

कामगारों को भूमिगत टैंक से बाहर लाने वाले चिपा वेल्फेयर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सभी कामगारों को अस्पातल लाते ही मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”उनमें से एक कामगार भूमिगत टैंक को साफ करने गया था, जिसमें जहरीला रसायन रखा हुआ था। कुछ गैस सांस के जरिये शरीर के अंदर जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसे बचाने गए पांच अन्य लोग भी बीमार पड़ गए।”

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में