दक्षिण कोरिया ने प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया से लगी सीमा पर लाउडस्पीकर प्रसारण रोका

दक्षिण कोरिया ने प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया से लगी सीमा पर लाउडस्पीकर प्रसारण रोका

दक्षिण कोरिया ने प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया से लगी सीमा पर लाउडस्पीकर प्रसारण रोका
Modified Date: June 11, 2025 / 01:56 pm IST
Published Date: June 11, 2025 1:56 pm IST

सियोल, 11 जून (एपी) दक्षिण कोरिया की सेना ने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए सीमा पर लाउडस्पीकर के जरिए उत्तर कोरिया विरोधी दुष्प्रचार के प्रसारण पर रोक लगा दी है।

उत्तर कोरिया ने मनोवैज्ञानिक युद्ध अभियान के तहत दक्षिण कोरिया की ओर अपशिष्ट से भरे गुब्बारे उड़ाए थे, जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने पिछले साल जून में प्रसारण फिर शुरू कर दिया था। इससे पहले एक साल तक इस प्रसारण पर रोक लगी रही थी।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दोनों कोरियाई देशों के बीच विश्वास बहाली और शांति के प्रयासों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है।

 ⁠

एपी जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में