दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अपने नागरिक की मौत के मामले में निपटने में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अपने नागरिक की मौत के मामले में निपटने में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अपने नागरिक की मौत के मामले में निपटने में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: September 28, 2020 2:29 pm IST

सियोल, 28 सितंबर (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को पहली बार देश से माफी मांगी और कहा कि उनकी सरकार एक नागरिक की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी में असफल रही।

पिछले सप्ताह उत्तरी कोरिया के सैनिकों ने दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, मून ने इसी मामले में देश से माफी मांगी।

इस गोलीबारी के बाद दक्षिण कोरिया में जनता का गुस्सा फूट पड़ा और आलोचना की गई कि सरकार ने दक्षिण कोरिया के अधिकारी को बचाने में काफी समय बर्बाद किया, जिसका शव पिछले मंगलवार को उत्तर कोरिया के जलक्षेत्र में तैरता पाया गया था।

 ⁠

हालांकि, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक संदेश में इस घटना पर खेद जताया था लेकिन साथ ही मारे गए व्यक्ति पर उसके क्षेत्र में घुसने का दोष मढ़ दिया था।

इससे पहले रविवार को उत्तर कोरिया ने उसके द्वारा हाल ही में मारे गए दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी के शव का पता लगाने के लिए दक्षिण कोरिया पर रविवार को विवादित समुद्री सीमा में जहाज भेजे जाने का आरोप लगाया था और चेताया कि ऐसा करने से दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

हालांकि, दक्षिण कोरिया ने आरोपों को खारिज किया था।

वरिष्ठ सहयोगियों के साथ की गई बैठक में मून ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और नागरिक की सुरक्षा में नाकाम रहने को लेकर जनता से माफी भी मांगी।

एपी शफीक उमा

उमा


लेखक के बारे में