दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि
सियोल, 10 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 7,000 से अधिक दर्ज किये गये, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से मामलों में सबसे अधिक वृद्धि है।
प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने एक बैठक के दौरान कहा कि अगर देश जल्द ही वायरस के प्रसार को धीमा करने में विफल रहता है तो देश को ‘‘असाधारण’’ उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
अधिकारियों ने देशभर के अस्पतालों को कोविड-19 उपचार के लिए संयुक्त रूप से 2,000 और बिस्तरों की व्यवस्था करने संबंधी प्रशासनिक आदेश जारी किए।
अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा प्रतिक्रिया नीति में सुधार किया गया है ताकि ज्यादातर मामूली मामलों में इलाज घर पर किया जा सके।
किम ने कहा कि सरकार टीके की दूसरी और तीसरी खुराक के बीच अंतर को कम करके बूस्टर खुराक देने की प्रक्रिया को तेज करेगी।
एपी देवेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



