दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियॉन को भ्रष्टाचार मामले में 20 महीने की जेल
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियॉन को भ्रष्टाचार मामले में 20 महीने की जेल
सियोल, 28 जनवरी (एपी) दक्षिण कोरियाई अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रथम महिला किम कियॉन ही को भ्रष्टाचार के मामले में 20 महीने की जेल की सजा सुनाई।
यह सजा ऐसे समय सुनाई गई है जब पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा पिछले साल लगाए गए मार्शल लॉ के मामले में अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है।
‘सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ ने किम को ‘यूनिफिकेशन चर्च’ से व्यापारिक सुविधाओं के बदले रिश्वत लेने के आरोप में दोषी ठहराया और 20 महीने की जेल की सजा सुनाई।
अदालत तीन हफ्ते बाद सुक येओल को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।
भाषा प्रचेता संतोष
संतोष


Facebook


