द.कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून संभावित गिरफ्तारी वारंट पर सुनवाई के लिए सियोल अदालत में पेश हुए

द.कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून संभावित गिरफ्तारी वारंट पर सुनवाई के लिए सियोल अदालत में पेश हुए

द.कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून संभावित गिरफ्तारी वारंट पर सुनवाई के लिए सियोल अदालत में पेश हुए
Modified Date: July 9, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: July 9, 2025 2:55 pm IST

सियोल, नौ जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल अपनी संभावित गिरफ्तारी वारंट पर सुनवाई के लिए बुधवार को अदालत पहुंचे।

विशेष अभियोजक ने देश में दिसंबर में कुछ समय के लिए ‘मार्शल लॉ’ लगाए जाने के आरोपों का सामना कर रहे यून की गिरफ्तारी का अनुरोध किया था, जिसकी समीक्षा के लिए अदालत में सुनवाई हो रही है।

अप्रैल में संवैधानिक अदालत द्वारा यून पर लगाए गए महाभियोग को बरकरार रखे जाने के बाद उन्हें राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था। सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जनवरी में उनकी गिरफ्तारी को रद्द कर दिया जिसके बाद मार्च में उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इससे उन्हें हिरासत में लिए बिना विद्रोह के मुकदमे का सामना करने की अनुमति मिल गई।

 ⁠

अपने वकीलों के साथ काले रंग के वाहन में पहुंचे यून ने हालांकि सियोल में अदालत में प्रवेश से पहले सवालों का जवाब नहीं दिया।

विशेष अभियोजक चो यून सुक के नेतृत्व में जांच अधिकारियों की एक टीम उनके आपराधिक मामले को देख रही है। यून पर सत्ता के दुरुपयोग, सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर और सरकारी कर्तव्यों में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं।

चो की टीम ने कहा कि वे यून को संभावित खतरे के रूप में देखते हैं जो सबूतों को मिटाने की क्षमता रखते हैं। रविवार को अदालत में गिरफ्तारी वारंट के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने से पहले उन्होंने यून से दो बार पूछताछ की।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में