महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जेल से रिहा

महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जेल से रिहा

महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जेल से रिहा
Modified Date: March 8, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: March 8, 2025 3:48 pm IST

सियोल, आठ मार्च (एपी) दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

जेल से बाहर आने के बाद येओल ने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर और सिर झुकाकर अभिवादन किया।

इससे एक दिन पहले, देश की एक अदालत ने राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तारी को रद्द करते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया था।

 ⁠

अदालत के इस फैसले से यून को अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई।

यून को पिछले वर्ष के अंत में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के लिए जनवरी में गिरफ्तार किया गया था और उन पर महाभियोग लगाया गया था।

एपी

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में