टेक्सास में परीक्षण के दौरान स्पेसएक्स के रॉकेट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं |

टेक्सास में परीक्षण के दौरान स्पेसएक्स के रॉकेट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

टेक्सास में परीक्षण के दौरान स्पेसएक्स के रॉकेट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

टेक्सास में परीक्षण के दौरान स्पेसएक्स के रॉकेट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 19, 2025 / 01:03 pm IST
Published Date: June 19, 2025 1:03 pm IST

आस्टिन (अमेरिका), 19 जून (एपी) स्पेसएक्स के एक रॉकेट में बुधवार रात को टेक्सास में परीक्षण के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे आसमान में आग का गोला उठता दिखाई दिया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

कंपनी ने कहा कि टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित स्पेसएक्स के प्रक्षेपण स्थल स्टारबेस में दसवें उड़ान परीक्षण की तैयारी के दौरान रात करीब 11 बजे रॉकेट स्टारशिप में ‘एक बड़ी खराबी का पता चला’।

स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘पूरे अभियान के दौरान प्रक्षेपण स्थल के चारों ओर सुरक्षित क्षेत्र बनाकर रखा गया था और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल की जा रही है।’’

एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स ने कहा कि आस-पास के समुदायों को इस घटना से कोई खतरा नहीं पहुंचा। उसने लोगों से घटना स्थल के पास जाने की कोशिश नहीं करने को कहा।

कंपनी ने कहा कि वह विस्फोट की घटना के बाद इससे निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में