स्पेन ने पाकिस्तान के रास्ते 160 अफगानों को निकाला

स्पेन ने पाकिस्तान के रास्ते 160 अफगानों को निकाला

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मैड्रिड, 13 अक्टूबर (एपी) स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने उन 160 और अफगान नागरिकों को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से निकाला है जोकि तालिबान का नियंत्रण होने के बाद वहां से नहीं निकल पाए थे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगान श्रमिकों और उनके परिवारों को पहले पाकिस्तान लाया गया, जिसके बाद वे मंगलवार देर रात विमान के जरिए मैड्रिड के पास स्थित सैन्य अड्डे पहुंचे।

स्पेन ने उन फंसे हुए श्रमिकों के लिए यह अभियान चलाया था जोकि अगस्त में विमान के जरिए अफगानिस्तान नहीं छोड़ सके थे। उस दौरान स्पेन ने काबुल हवाई अड्डे के जरिए 2,200 लोगों को निकाला था जिनमें स्पेन के नागरिक और अफगान शामिल थे।

एपी शफीक पवनेश

पवनेश