आत्मघाती हमलों से भी नहीं लिया सबक, इस देश ने हटा दिए इन पांच खतरनाक आतंकी संगठनों पर लगे प्रतिबन्ध

आत्मघाती हमलों से भी नहीं लिया सबक, इस देश ने हटा दिए इन पांच खतरनाक आतंकी संगठनों पर लगे प्रतिबन्ध

Sri Lanka lifts ban on terrorist organizations

Modified Date: July 30, 2023 / 10:37 pm IST
Published Date: July 30, 2023 10:37 pm IST

नई दिल्ली: पड़ोसी देश श्रीलंका ने चार साल से अधिक समय पहले ईस्टर हमले के सिलसिले में आतंकवाद कानून के तहत प्रतिबंधित 11 इस्लामी समूहों में से पांच पर प्रतिबंध हटा दिया है। (Sri Lanka lifts ban on terrorist organizations) श्रीलंकाई रक्षा मंत्री के रूप में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पीटीए) के तहत जारी प्रतिबंध को हटाने के लिए एक आदेश जारी किया।

इनसे हटा प्रतिबन्ध

ईस्टर हमले की दूसरी बरसी से एक सप्ताह पहले 13 अप्रैल, 2021 को पीटीए के तहत “चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध” लगाया गया था। राष्ट्रपति ने यूनाइटेड तौहीद जमात (यूटीजे), तौहीद जमात (सीटीजे), श्रीलंका तौहीद जमात (एसएलटीजे), ऑल सीलोन तौहीद जम्माअथ (एसीटीजे) और जामियाथुल अंसारी सुन्नथुल मोहोमादिया (जेएएसएम) पर से प्रतिबंध हटा दिया।

ईसाई संगठनों का था दबाव

कैथोलिक चर्च के दबाव के बीच राष्ट्रपति गोटबाया ने संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। 19 अप्रैल, 2019 को राजधानी कोलंबो में तीन चर्चों और तीन होटलों पर हुए आत्मघाती बम हमलेे हुए थे। (Sri Lanka lifts ban on terrorist organizations) हमलों में विदेशियों सहित लगभग 270 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए। प्रतिबंधित संगठनों में मुख्य आत्मघाती हमलावर से जुड़े लोग भी शामिल हैं, जिसने आठ अन्य लोगों के साथ खुद को मार डाला था। हमलों की जांच से पता चला कि भारत की खुफिया सेवाओं ने श्रीलंका को सतर्क कर दिया था। लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown