लिट्टे के ‘स्मरणोत्सव कार्यक्रमों’ की योजना को देखते हुए श्रीलंका के अल्पसंख्यक तमिल बहुल क्षेत्र अलर्ट पर

लिट्टे के ‘स्मरणोत्सव कार्यक्रमों’ की योजना को देखते हुए श्रीलंका के अल्पसंख्यक तमिल बहुल क्षेत्र अलर्ट पर

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 03:22 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 03:22 PM IST

कोलंबो, 15 मई (भाषा) लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के अलग मातृभूमि की मांग को लेकर किए गए संघर्ष के दौरान मारे गए समूह के सदस्यों की याद में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम से पहले श्रीलंका में उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में ऐसे आयोजना पर लगाम लगाने के लिये सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।

यह आयोजन काफी समय तक चले गृह युद्ध के खत्म होने की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाना था।

सुरक्षा बलों को श्रीलंका के तमिल बहुल उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में प्रतिबंधित लिट्टे की अंतिम लड़ाई की 15वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी मिली है।

यह गृहयुद्ध 1983 में शुरू हुआ और करीब तीन दशकों के बाद सेना द्वारा 2009 में लिट्टे के प्रमुख नेताओं को मारे जाने के साथ खत्म हुआ।

सेना ने हालांकि सैनिकों को तैनात न करने का निर्णय लिया है लेकिन सेना और पुलिस का एक विशेष कार्य बल बुधवार से 20 मई तक संभावित लिट्टे स्मरणोत्सव पर कड़ी नजर रखेगा।

पुलिस ने कहा है कि संघर्ष में मारे गए लिट्टे सदस्यों की याद में स्मरणोत्सव मनाने की कोशिश करने वाले समूहों के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत