Home » Madhya Pradesh » Jabalpur GST Raid: Metal Scrap Firms Face Massive Tax Action
Jabalpur GST Raid: विभाग की रेड पड़ते ही कारोबारियों में हड़कंप! इतने जगहों पर चल रही छापेमारी, कईयों ने तुरंत पैसा जमा किया
जबलपुर में GST विभाग ने 6 बड़ी मैटल स्क्रैप फर्मों पर छापेमारी की। जांच में टैक्स चोरी के बड़े सबूत मिले, 2 फर्मों से 45 लाख रुपये जमा कराए गए, जबकि बाकी फर्मों पर कार्रवाई अभी जारी है।
Publish Date - December 30, 2025 / 05:50 PM IST,
Updated On - December 30, 2025 / 05:54 PM IST
Jabalpur GST Raid/ Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर में GST विभाग ने 6 बड़ी मैटल स्क्रैप फर्मों पर छापामार कार्रवाई की।
यूनिक ट्रेड एंड कंपनी, निखिल इंटरप्राइजेज, मधु श्री मेटल और महाकाल मेटल पर कार्रवाई अभी जारी।
जांच के दौरान टैक्स चोरी के बड़े सबूत सामने आए; 2 फर्मों से 45 लाख रुपये जमा कराए गए।
Jabalpur GST Raid: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में जीएसटी विभाग ने मैटल स्क्रैप कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने एक साथ 6 बड़ी फर्मों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर के व्यापारिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। फर्मों में जाँच के दौरान बड़ी टैक्स चोरी सामने आई है। अधिकारियों ने ततकाल प्रभाव से 2 फर्मों से 45 लाख रु करवाए गए जमा वहीँ 4 फर्मों पर कार्यवाई जारी है।
Jabalpur GST Raid: मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग ने अचानक 6 फर्मो पर दबिश दी। जाँच के दौरान मैटल स्क्रैप के कारोबार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के पुख्ता सबूत मिले हैं। विभाग ने कार्रवाई के दौरान तत्काल प्रभाव से 2 फर्मों से 45 लाख रुपये का टैक्स जमा करवा लिया है। वहीं, यूनिक ट्रेड एंड कंपनी , निखिल इंटरप्राइजेज,मधु श्री मेटल,महाकाल मेटल पर विभाग की कार्यवाई जारी है।