सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू धर्मस्थलों में शामिल श्री सिवन मंदिर में अभिषेक संपन्न

सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू धर्मस्थलों में शामिल श्री सिवन मंदिर में अभिषेक संपन्न

Modified Date: June 9, 2025 / 12:37 PM IST
Published Date: June 9, 2025 12:37 pm IST

सिंगापुर, नौ जून (भाषा) सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में शामिल श्री सिवन मंदिर में आयोजित अभिषेक समारोह में 20,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर का इतिहास 1800 की शताब्दी से भी पुराना है।

राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री और गृह मंत्री के. षणमुगम रविवार को गेलांग ईस्ट मंदिर के नाम से मशहूर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुए।

समारोह में मुख्य अतिथि षणमुगम ने मीडिया से कहा “आज का अभिषेक समारोह बहुत महत्वपूर्ण है। सिंगापुर में हिंदू समुदाय के दिल में इस मंदिर का विशेष स्थान है।”

षणमुगम ने समारोह की एक पट्टिका का अनावरण भी किया। सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर के बाहर विशेष रूप से बनाए गए तंबुओं में पहुंचने लगे और मुख्य समारोह – ‘महाकुंभाभिषेकम’ का बेसब्री से इंतजार करने लगे।

यह मंदिर की छत पर बर्तनों से पवित्र जल डालने की प्रक्रिया है।

कुंभम कहे जाने वाले पात्रों में जल भरा जाता है और लगातार सात दिन तक संस्कृत मंत्रों के जाप के माध्यम से इन्हें ऊर्जा प्रदान की जाती है।

हालांकि, अति-उत्साही भीड़ ने कई बार मुख्य समारोह समाप्त होने के बाद मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए अवरोधकों को तोड़ने की धमकी दी। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने यह खबर प्रकाशित की।

हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड के अनुसार, इस आयोजन के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।

इस वर्ष, मंदिर का नवीनीकरण किया गया है। मंदिर में 9 जून से 26 जुलाई तक 48 दिन प्रार्थना, अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में