Starship 36 rocket exploded Video: स्टारशिप 36 रॉकेट में ब्लास्ट.. टेस्टिंग के दौरान नजर आया दिल दहला देने वाला नजारा, लोगों ने महसूस किये भूकंप जैसे झटके
इस पूरे नज़ारे को अपनी आँखों से देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंपनी के सबसे नए प्रोटोटाइप स्टारशिप 36 में आखिरी तैयारियों के दौरान सामने आई खामी की वजह से एक बेहद शक्तिशाली विस्फोट हुआ और आग की ऊंची लपटें उठीं।
SpaceX Starship 36 rocket exploded during a static test || Image- Space x file
- 🔹 स्टारशिप 36 रॉकेट में टेस्टिंग के दौरान भीषण विस्फोट
- 🔹 ब्लास्ट से आसपास महसूस हुए भूकंप जैसे झटके
- 🔹 ब्लास्ट से आसपास महसूस हुए भूकंप जैसे झटके
Starship 36 exploded during a static fire test: टेक्सास: दुनिया के दिग्गज कारोबारी और स्पेसएक्स के मालिक एलान मस्क को बड़ा झटका लगा है। उनके एक स्पेस मिशन के लिए तैयार किये गये स्टारशिप 36 रॉकेट में टेस्टिंग जोरदार धमाका हो गया। यह ब्लॉस्ट इतना शक्तिशाली था कि, आसपास के लोगों ने भी भूंप की तरह इस धमाके के झटके महसूस किये। घरों में लगी खिड़किया भी टूट गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इस पूरे धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: मोदी और क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने रक्षा सहयोग योजना तैयार करने का निर्णय लिया
इस पूरे नज़ारे को अपनी आँखों से देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंपनी के सबसे नए प्रोटोटाइप स्टारशिप 36 में आखिरी तैयारियों के दौरान सामने आई खामी की वजह से एक बेहद शक्तिशाली विस्फोट हुआ और आग की ऊंची लपटें उठीं। यह विस्फोट उड़ान भरने के लिए इंजन के स्टार्ट होने से ठीक पहले हुआ।
Read Also: ईरानी मिसाइल ने दक्षिणी इजराइल के मुख्य अस्पताल को निशाना बनाया, हमलों में कम से कम 40 लोग घायल
Starship 36 exploded during a static fire test: विस्फोट का सटीक कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन शुरुआती संकेत मिले है कि प्रोपेलर सिस्टम में आई गड़बड़ी की वजह से यह दुर्घटना हुई है। स्पेसएक्स के इंजीनियर अब इस ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए डेटा की जांच कर रहे हैं। बता दें कि स्पेसएक्स का यह स्टारशिप कार्यक्रम देश दुनिया के अंतरिक्ष जगत में काफी सुर्ख़ियों में रहा है। इस घटना से उनके स्पेश कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है और उन्हें अरबों रुपये का भी नुकसान उठाना पड़ा है।
SpaceX Starship 36 rocket exploded during a static test at a test site in Texas. pic.twitter.com/eQh0PD4bva
— Clash Report (@clashreport) June 19, 2025

Facebook



