अमेरिका में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त |

अमेरिका में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त

अमेरिका में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त

:   Modified Date:  November 30, 2022 / 10:44 PM IST, Published Date : November 30, 2022/10:44 pm IST

जैक्सन (अमेरिका), 30 नवंबर (एपी) अमेरिका के मिसिसिपी और अलबामा में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये, एक फायर स्टेशन नष्ट हो गया, एक किराने की दुकान में कुछ लोग फंस गये और एक अपार्टमेंट परिसर की छत गिर गई।

बुधवार को ‘डीप साउथ’ के कुछ हिस्सों में तूफान के कारण दो लोगों की मौत होने की खबर है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान के टेक्सास से पूर्व की ओर जाने की चेतावनी दी थी। मॉन्टगोमरी शहर के उत्तर में फ्लैटवुड समुदाय में दो लोग मारे गए।

‘मॉन्टगोमरी काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’ की निदेशक क्रिस्टीना थॉर्नटन ने कहा, ‘‘वे अपने घर में थे और तूफान के कारण एक पेड़ उस पर गिर गया।’’

थॉर्नटन ने कहा कि क्षेत्र में अन्य लोग घायल हो गए और बचाव दल बुधवार सुबह तक क्षेत्र में अभियान चलाने में सक्षम हुए।

एपी देवेंद्र वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)