विद्यार्थियों ने ढाका में आवामी लीग की रैली को विफल किया

विद्यार्थियों ने ढाका में आवामी लीग की रैली को विफल किया

विद्यार्थियों ने ढाका में आवामी लीग की रैली को विफल किया
Modified Date: November 10, 2024 / 08:39 pm IST
Published Date: November 10, 2024 8:39 pm IST

ढाका, 10 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले एक प्रभावशाली छात्र समूह के सदस्यों ने रविवार को ढाका में आवामी लीग की एक प्रस्तावित रैली को विफल कर दिया।

विद्यार्थियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और उन पर हमला भी किया।

अंतरिम सरकार ने शनिवार को कहा था कि वह हसीना की पार्टी को रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं देगी, जिसके एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ।

 ⁠

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन और कई अन्य राजनीतिक समूहों के कार्यकर्ता आवामी लीग के केंद्रीय कार्यालय के पास नूर हुसैन छत्तर या जीरो प्वाइंट पर इकट्ठा हुए।

पांच अगस्त को हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद से आवामी लीग की इस तरह की यह पहली रैली थी।

पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर कम से कम सात लोगों पर हमला किया, जिन्हें आवामी लीग का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने आवामी लीग के समर्थकों को हिरासत में लिया।

समाचार चैनल पर प्रस्तारित वीडियो में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के सदस्यों को हसीना और उनकी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते और कथित नरसंहार के लिए उन पर मुकदमा चलाने की मांग करते देखा गया।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीक-उल-आलम ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अंतरिम सरकार देश में हिंसा फैलाने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में