अचानक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत…

अचानक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत : Suddenly a five-storey building collapsed, 10 people including

अचानक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत…

Congress leader DB Inamdar passed away

Modified Date: January 22, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: January 22, 2023 4:57 pm IST

बेरूत । सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में रविवार तड़के पांच मंजिला एक इमारत के ढह जाने से एक बच्चे समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यह हादसा अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के नियंत्रण वाले शेख मकसूद क्षेत्र में हुआ। हादसे के समय इमारत में 30 लोग मौजूद थे। खबरों में कहा गया है कि पानी के रिसाव के कारण इमारत की संरचना कमजोर हो गई थी। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचावकमर्की मलबे में दबे लोगों की तलाश करते नजर आए। समाचार एजेंसी हवार न्यूज ने इस हादसे में सात लोगों से मारे जाने और तीन लोगों के घायल होने की खबर दी है। एजेंसी के मुताबिक दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

read more:बोर्ड परीक्षा से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नकल करने वालों पर लगेगा NSA, निरक्षक के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

सीरिया के 11 साल के संघर्ष के दौरान अलेप्पो में अनेक इमारतें नष्ट हो गई हैं। इस संघर्ष में हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। हालांकि राष्ट्रपति बशर असद के नेतृत्व वाली सीरिया सरकार ने अलेप्पो शहर को सशस्त्र विपक्षी समूहों के कब्जे से वापस अपने नियंत्रण में ले लिया है। शेख मकसूद कुर्द बलों के नियंत्रण वाले कुछ इलाकों में से एक है। अलेप्पो सीरिया का सबसे बड़ा शहर है और यह कभी सीरिया का वाणिज्यिक केंद्र था।

 ⁠

read more:बजट में सब्सिडी में कमी के जरिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को कम रख सकती है सरकार: अर्थशास्त्री


लेखक के बारे में