पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में समय से पहले हुए विस्फोट में आत्मघाती हमलावर मारा गया: पुलिस

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में समय से पहले हुए विस्फोट में आत्मघाती हमलावर मारा गया: पुलिस

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में समय से पहले हुए विस्फोट में आत्मघाती हमलावर मारा गया: पुलिस
Modified Date: November 14, 2024 / 12:11 pm IST
Published Date: November 14, 2024 12:11 pm IST

पेशावर, 14 नवंबर (एपी) उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने बृहस्पतिवार को सुनसान सड़क पर निर्धारित समय से पहले ही विस्फोटक उपकरण से विस्फोट कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और अन्य किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस के अधिकारी मसूद खान ने बताया कि अफगानिस्तान सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चरसद्दा जिले में यह धमाका हुआ जहां पाकिस्तानी तालिबान तथा अन्य विद्रोही अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

खान ने कहा कि मारे गए व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है और बम निरोधक विशेषज्ञ तथा पुलिस यह जांच कर रही हैं कि उस व्यक्ति ने विस्फोटक पहन रखे थे या वे उसकी मोटरसाइकिल से जुड़े थे।

 ⁠

पाकिस्तानी तालिबान को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नाम से जाना जाता है और यह अक्सर आत्मघाती बम विस्फोटों तथा अन्य हिंसा के जरिए प्रांत में सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है।

एपी यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में