संदिग्ध चीनी समूह ने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के कंप्यूटर को हैक किया
संदिग्ध चीनी समूह ने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के कंप्यूटर को हैक किया
(अदिति खन्ना)
लंदन, 19 दिसंबर (भाषा) कुछ महीने पहले संदिग्ध चीनी हैकरों ने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के संवेदनशील दस्तावेजों वाले कंप्यूटरों को हैक कर लिया था। ब्रिटेन की मीडिया में आई खबरों में शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई।
ब्रिटेन के व्यापार मंत्री क्रिस ब्रायंट ने ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि इस हैकिंग के लिए कौन जिम्मेदार है।
दैनिक समाचारपत्र ‘द सन’ की खबर के मुताबिक, ‘स्टॉर्म-1849’ नामक चीनी हैकरों के एक समूह ने विदेश मंत्रालय के कार्यालय के सर्वरों को निशाना बनाया और वीजा संबंधी जानकारी हासिल कर ली। हैकरों ने हजारों गोपनीय दस्तावेज और डेटा चोरी कर लिये।
ब्रायंट ने कहा, ‘‘विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में निश्चित रूप से हैकिंग हुई है, और हमें अक्टूबर से ही इसकी जानकारी है। हमने हैकिंग रोकने में बहुत जल्दी कामयाबी हासिल कर ली।’’
ब्रिटेन की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम एक साइबर घटना की जांच में जुटे हुए हैं। हम अपने कंप्यूटरों और डेटा की सुरक्षा को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं।’’
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश

Facebook



