संदिग्ध चरमपंथियों ने दक्षिणपश्चिम नाइजर में 25 लोगों की हत्या की

संदिग्ध चरमपंथियों ने दक्षिणपश्चिम नाइजर में 25 लोगों की हत्या की

संदिग्ध चरमपंथियों ने दक्षिणपश्चिम नाइजर में 25 लोगों की हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: November 18, 2021 7:12 pm IST

नियामी (नाइजर), 18 नवंबर (एपी) दक्षिण-पश्चिम नाइजर में संदिग्ध चरमपंथी बंदूकधारियों ने कम से कम 25 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी बुधवार को सरकार ने दी।

गृह मंत्री अलकाचे अलहद ने एक बयान में कहा कि बकोराट गांव के पास इस हफ्ते की शुरुआत में हुए हमले में भवनों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें जला दिया गया। सरकार ने हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।

माली के साथ लगती सीमा वाले इस पश्चिम अफ्रीकी देश में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े चरमपंथियों की यह नवीनतम हिंसा है।

 ⁠

इस महीने की शुरुआत में इस्लामिक चरमपंथियों ने पश्चिमी नाइजर में 69 लोगों की हत्या कर दी थी और मार्च में बंदूकधारियों ने 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

विश्लेषकों का कहना है कि किसी भी समूह ने इस हफ्ते हुई हिंसा की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन नाइजर के इस हिस्से में अल-कायदा कई वर्षों से सक्रिय है।

एपी नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में