स्विटजरलैंड भारत सहित 40 देशों के साथ साझा कर सकता है बैंक खातों की जानकारी
स्विटजरलैंड भारत सहित 40 देशों के साथ साझा कर सकता है बैंक खातों की जानकारी
स्विटजरलैंड ने भारत और 40 अन्य देशों के साथ अपने यहां संबंधित देश के लोगों के वित्तीय खातों, संदिग्ध काले धन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान की स्वचालित व्यवस्था का अनुमोदन कर दिया है. इसके लिए इन देशों को गोपनीयता और सूचना की सुरक्षा के कड़े नियमों का अनुपालन करना होगा. इसी के साथ स्विटजरलैंड में स्विस बैंक में काला धन जमा करना अब आसान नहीं होगा.
काले धन से संबंधित सूचनाएं अब छुपी नहीं रहेंगी. कर संबंधी सूचनाओं के खुद आदान-प्रदान यानि AEOI पर वैश्विक संधि के अनुमोदन के प्रस्ताव पर स्विट्जरलैंड की संघीय परिषद की मुहर लग गई है. स्विट्जरलैंड सरकार ने इस व्यवस्था को साल 2018 से संबंधित सूचनाओं के साथ शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए आंकड़ों के आदान-प्रदान की शुरुआत 2019 में होगी.

Facebook



