कुर्द लड़ाकों के पीछे हटने के बाद सीरिया की सेना का देइर हाफ़र शहर पर नियंत्रण

कुर्द लड़ाकों के पीछे हटने के बाद सीरिया की सेना का देइर हाफ़र शहर पर नियंत्रण

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 06:57 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 06:57 PM IST

हमीमा (सीरिया), 17 जनवरी (एपी) सीरिया की सेना शनिवार को उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में प्रवेश कर गई, जब कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों की कमान ने संघर्ष से बचने के लिए इलाके को खाली करने की घोषणा की।

इस महीने की शुरुआत में सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो में सरकारी सैनिकों और अमेरिका समर्थित, कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। इन झड़पों का अंत कुर्द लड़ाकों के तीन इलाकों से निष्कासन के साथ हुआ, जिन्हें सरकारी बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया।

शनिवार को बुलडोज़र द्वारा अवरोध हटाए जाने के बाद सैन्य टैंक, बख्तरबंद वाहन पास के हमीमा से देइर हाफ़र शहर की ओर बढ़ रहे थे। शहर की सीमा पर एसडीएफ की कोई मौजूदगी नहीं थी।

इस बीच, सीरियाई सेना ने शनिवार को कहा कि उसने देइर हाफ़र पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया है, शहर के पूर्व में स्थित जर्राह हवाई अड्डा भी कब्ज़ा लिया गया है और सभी बारुदी सुरंगों और विस्फोटकों को हटाने का काम जारी है। सेना ने यह भी कहा कि उसके जवान पास के शहर मास्काना की ओर बढ़ेंगे।

पिछले दो दिन में, 11,000 से अधिक लोग देइर हाफ़र और मास्काना से भागकर सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों में पहुंचे हैं।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश