ताइपे, 20 दिसंबर (एपी) ताइवान की राजधानी ताइपे में चाकू और ‘स्मोक ग्रेनेड’ से हमला कर तीन लोगों की हत्या करने वाले और 11 अन्य को घायल करने वाले संदिग्ध ने इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, हमलावर ने उसी दिन पहले दो अन्य स्थानों पर आग भी लगाई थी।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान 27 वर्षीय चांग वेन के रूप में हुई है, जिसकी शुक्रवार को हमले के बाद ताइपे में एक डिपार्टमेंटल स्टोर की इमारत से गिरकर मौत हो गई।
ताइवान में हिंसक अपराध की घटनाएं दुर्लभ हैं, इसलिए इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इसके बाद अधिकारियों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों और बड़े आयोजनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसमें नए साल की पूर्व संध्या का जश्न भी शामिल है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक जुटते हैं।
नेशनल पुलिस एजेंसी के महानिदेशक चांग जुंग-ह्सिन ने बताया कि संदिग्ध ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:40 बजे सिलसिलेवार हमले शुरू किए। उसने पहले सड़कों पर आग लगाई जिससे कारों और मोटरबाइकों को नुकसान पहुंचा। उसने अपने आवास में भी आग लगा दी थी।
चांग ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध ने ताइपे मुख्य मेट्रो स्टेशन के दो निकास द्वारों के पास ‘स्मोक ग्रेनेड’ फेंके और चाकू से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया।
उन्होंने बताया कि हमले के बाद वह भूमिगत रास्ते से उस होटल में लौट गया जहां वह रुका था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने ‘एस्लाइट स्पेक्ट्रम नानक्सी’ डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर और ‘स्मोक ग्रेनेड’ फेंके और चाकू घोंपकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी।
अधिकारी के अनुसार, उसने डिपार्टमेंटल स्टोर की चौथी मंजिल पर एक और व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर पांचवीं मंजिल पर पुरुषों के शौचालय से कूदकर जान दे दी।
एपी सुमित सुरभि
सुरभि